जामुड़िया। पश्चिम बंगाल शिक्षा बोर्ड की 12वीं यानि उच्च माध्यमिक की परीक्षा आज यानि मंगलवार से शुरू हो गई हैं।इस दिन तपसी आंचलिक तृणमूल कांग्रेस के ओर से उच्च माध्यमिक के परीक्षार्थियों के बीच पानी के बोतल,पेन और स्केल वितरित किया गया और वहां उपस्थित तृणमूल कांग्रेस के कर्मियों ने छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया गया। जामुड़िया विधानसभा के तपसी ग्राम पंचायत के अधीन कुनुस्तोड़िया मोड़ में मंगलवार की सुबह तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस की ओर से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ ने उच्च माध्यमिक के परीक्षा देने जा रहे सभी परीक्षार्थियों को पानी के बोतल,कलम और फूल देकर सफलता की कामना की.इस दौरान यहां से परीक्षा देने जाने वाले प्रत्येक छात्र-छात्राओं को रोककर उनके हाथों में पानी का बोतल, पेन और स्केल देने के साथ परीक्षार्थियों के परीक्षा में सही करने के लिय कामना किया। इसको लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखा गया।इस संदर्भ में तपसी अंचल तृणमूल कांग्रेस के सभापति जगरनाथ सेठ ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, इसलिए उनके साथ खड़े रहना सबका कर्तव्य है आगे उन्होंने कहां कि उच्च माध्यमिक के परीक्षा दे रहे सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा में अच्छा करने का कामना करते हैऔर भविष्य में वो सभी आगे बढ़े।इस दौरान मौके पर जगरनाथ सेठ के अलावा ईद मोहम्मद, शिशिर मण्डल, मनोजय चाटर्जी, मोलय मण्डल,परवेज और कई अन्य उपस्थित थे।
Posted inBihar