सिंगरौली – सतना जिले के श्री मानसपीठ खजुरीताल में आयोजित किया गया शताब्दी महोत्सव

सतना जिले के श्री मानसपीठ खजुरीताल में आयोजित किया गया शताब्दी महोत्सव🚩 सतना जिले के श्री मानसपीठ खजुरी ताल में14 अप्रैल 2023 से 23 अप्रैल 2023 तक श्री राम कथा एवम श्री राम महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी महाराज होंगे। श्री मानशपीठ खजुरी ताल एक सगुण एवं निर्गुण भक्ति केंद्र ,श्रीमद् बाल्मीकि रामायण के अनुसार महामुनी सुतीक्षण के आश्रम से 4 योजन दूर यानी 16 कोस की दूरी पर कभी यहां महामुनी सुदर्शन का आश्रम था जिस पर भगवान श्रीराम ने एक रात विश्राम किया कालांतर में तीर्थ मुक्त एवं प्रकट होते हैं इस आधार से लुप्त होने पर 100 वर्ष पूर्व श्री जानकी घाट अयोध्या के अधिकारी आनंद विभूषित परम पूज्य स्वामी 1008 श्री पुरुषोत्तम दास जी जोकि अनंत विभूषित श्री 1008 राम वल्लभा शरण जी महाराज के प्रधान शिष्यों में से एक थे जो कि हनुमान जी की आज्ञा से अयोध्या से चलकर इसी खजुरी ताल के पवित्र भूमि में पधारे 100 वर्ष पूर्व लोग इसे खजुरिया शमशान तालाब कहते थे इसी तालाब में पूज्य महाराज जी को श्री हनुमान जी का दर्शन हुआ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *