पतरातु प्रखंड के जयनगर में ऐश कारीडोर और माउंट निर्माण के लिए पीवीयूएनएल को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देंगे। बलकूदरा,रसदा,और जयनगर के ग्रामीणों ने यह एलान बलकूदरा में आयोजित ग्राम सभा के बैठक में सर्वसम्मति से किया गया मुखिया हीरा देवी और बलकूदरा के मुखिया विजय मुंडा के संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित सभा में ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि जयनगर बलकूदरा और रसदा पंचायत की अधिकांश जमीन पहले ही सीसीएल बासल पीटीपीएस रेलवे डीवीसी टावर लाइन और जेएसपीएल ने विभिन्न परियोजनाओं को लेकर अधिग्रहीत कर रखा है।अब जो जमीन बचीं है उसमें आदिवासी मूलवासी के मकान और खेत वारी है जिससे उनका परिवार चलता है।यही नहीं उक्त जमीन सीमांकित वन भूमि भी है जो जानवरों के चारागाह है।ग्रामीणों ने कहा कि जल,जंगल और जमीन की सुरक्षा सर्वोपरि है।इसलिए वे पीवीयूएनएल को अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देंगे। ,,,,,,,
Posted inJharkhand