पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी, के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों तथा अपराधियों के विरूद्ध जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 13.03.2023 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि थाना मुरार क्षेत्रान्तर्गत लाल टिपारा गौशाला के पास मो0सा0 सवार एक संदिग्ध व्यक्ति पिट्ठू बैग में अवैध हथियार लेकर उन्हे बेचने की फिराक में खड़ा है। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर ने तत्काल अति पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) राजेश दण्डोतिया को क्राईम ब्रांच की टीम भेजकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कराकर कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया। अति पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस बल की संयुक्त टीम बनाकर मुखबिर सूचना की तस्दीक कर उक्त बदमाशों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु भेजा गया। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में सीएसपी लश्कर/डीएसपी अपराध षियाज़ के.एम. एवं सीएसपी मुरार विनायक शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी क्राईम ब्र्रांच निरीक्षक अमर सिंह सिकरवार और थाना प्रभारी मुरार निरीक्षक संजीव नयन शर्मा के द्वारा क्राईम ब्रांच व थाना मुरार पुलिस बल की संयुक्त टीमें बनाकर उन्हे मुखबिर सूचना की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु लगाया गया।
Posted inMadhya Pradesh