सहराई थाना क्षेत्र के डोंगरा गांव में सरसों से भरी ट्राली पलटने के कारण उसके ऊपर बैठे 5 लोगों में से एक 5 साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हुए हैं । यह सभी खेतों पर काम कर रहे थे और शाम के समय लौटकर गांव के ट्रैक्टर में बैठकर घर जा रहे थे तभी ट्राली पलट गई । डोंगरा गांव का आशीष ने बताया कि, वती बाई, शिवनी, परी लोधी, प्रतिज्ञा लोधी यह सभी अपने खेत पर फसल की कटाई करने के लिए गए हुए थे इनके साथ चार साल का दिव्यांश भी था । सोमवार की शाम के समय खेतों से लौटकर पैदल अपने घर आ रहे थे । परिजनों का कहना है कि यह सभी पैदल आ रहे थे तभी रास्ते में शिवाजी राव का ट्रैक्टर मिला तो उसने जबर्दस्ती अपने ट्रैक्टर में बिठा लिया । ट्रैक्टर में सरसों की फसल भरी हुई थी जैसे ही कुछ आगे ट्रैक्टर पहुंचा भगवान सिंह के खेते में पहुंचा तो एक मेड पर ट्राली का एक पहिया मेड पर चढ जाने की वजह से ट्राली पलट गई । जिसके कारण सभी घायल हो गए । सभी को उपचार के लिए गांव की एक कार से मुंगावली सिविल अस्पताल लेकर गए, वहां पर डॉक्टरों ने 4 साल के मासूम बच्चे दिव्यांश को मृत घोषित कर दिया । जिसका पोस्ट मॉर्टम कर शव परिवार जनों को सौंप दिया गया बती बाई को इलाज के लिए ज़िला मुख्यालय अस्पताल भेज गया।
Posted inMadhya Pradesh