मारपीट की घटना में सीआरपीएफ 81 बटालियन जवान गुरमीत सिंह घायल परिजन लगा रहे हैं न्याय की गुहार जिले के पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत विगत दिनों लोयाबाद पावर हाउस में हुई मारपीट में गुरमीत सिंह नामक सीआरपीएफ जवान 81बटालियन जशपुर नगर छत्तीसगढ़ में पदस्थापित हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि घायल जवान ड्यूटी से होली की छुट्टी पर अपने घर पावर हाउस द्वारा बाद आए थे एवं अपने बच्चे को लेकर घर के बाहर थोड़ी दूर पर दोस्तों के साथ टहल रहे थे इसी बीच महावीर पासवान उत्तरा से से चार पहिया वाहन लेकर तेज गति से चला जा रहा था जिसके कारण गुरमीत सिंह ने कहा कि गाड़ी थोड़ा धीरे चलाओ इस बात को लेकर महावीर पासवान अपने फोन से 30 40 लोग को बुला लिया जो लाठी डंडे एवं हथियार के साथ आए और गुरमीत सिंह पर टूट पड़े जिससे जवान घटनास्थल पर ही गिर पड़े और खून से लथपथ हो गए थे। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उपचार के लिए एनएमसीएच अस्पताल धनबाद ले जाया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति देखकर चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार हेतु अशर्फी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। परिजनों का कहना है कि घटना के 72 घंटे बीत रहे हैं परंतु इस संबंध में पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है। मारपीट की घटना में गुरमीत सिंह के साथ गौरव कुमार मंडल ने बताया कि घटना को अंजाम देने में महावीर पासवान सोनू पासवान, सद्दाम हुसैन के अलावा अन्य लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है इस घटना को को अंजाम देने वाले सभी साकिब लोयाबाद पावर हाउस निवासी जो पांडर कनाली पंचायत के मुखिया कुसुम देवी के खास आदमी बताए जाते हैं और इस दौरान मेरा गला से सोने का चैन एवं जेब में रखे ₹15000 छीन लिया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई है लेकिन पुलिस अभी भी कार्यवाही नहीं कर रही है
Posted inJharkhand