रंगों का त्योहार रंग पंचमी का पर्व नगर में बड़े ही उत्साह और हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया रविवार को रंग पंचमी के अवसर पर नगर पालिका के द्वारा नगर में जुलूस निकाला गया जुलूस का शुभारंभ गांधी चौक स्थित रामजानकी मंदिर पर विधि विधान से पूजन अर्चना के बाद गांधी चौक से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों सदर बाजार सावरकर चौक, हनुमान चौक, जयस्तंभ चौक , नेहरू चौक होते हुए स्टेशन के हनुमान मंदिर पहुंचा जहां जुलूस का समापन किया गया। नगरपालिका अधिकारी एवं कर्मचारी भी नागरिकों को रंग गुलाल लगाकर एक दूसरे को रंग पंचमी पर्व कीशुभकामनाएं देते हुए नजर आए । औरजुलूस में सभी नागरिक एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए नजर आए ।डीजे की धुन पर थिरकते हुए नजर आए। बता दें कि नई परिषद बनने की बाद पहली बार नगर में रंग पंचमी पर नगर पालिका के द्वारा निकाला गया जुलूस में पानी के टैंकरों से रंगों की बौछार की गई रंगों से सराबोर लोग फाग गीत गाते हुए एक-दूसरे को गुलाल लगाते हुए चल रहे थे और युवा टोली डीजे पर नाचते हुए दिखाई दिए जुलूस में नगर पालिका अध्यक्ष , मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि ,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, वार्डों के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधि ,नेता प्रतिपक्ष सहित नगर के के गणमान्य नागरिक अधिक संख्या में शामिल हुए।
Posted inMadhya Pradesh