गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भानपुरगंज की टेकरी पर स्थित माता जानकी और लवकुश मंदिर पर प्रतिवर्ष रंग पंचमी के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन समिति द्वारा किया जाता है इस स्थान को (मिनी करीला) के नाम से यह स्थान प्रसिद्ध है यह लगभग 20 वर्षों से प्रति वर्ष रंगपंचमी के अवसर पर तीन दिवसीय मेले का आयोजन यहां किया जाता है इस धार्मिक स्थान की मान्यता यह है अपनी मनोकामना पूर्ण होने पर स्थानीय एंव दूरदराज से हजारों की संख्या में माता जानकी और लवकुश मंदिर दरवार पहुंच कर यहां पर भक्त झण्डा चढ़वाते है साथ ही लोक नृत्य (राई) के रूप में करवाते हैं रायसेन जिले में यह एक मात्र ऐसा स्थान और मध्यप्रदेश में दूसरा स्थान है जिसमें हर साल हजारों लोग दर्शन कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण होने पर झण्डा चढ़वाते है और लोकनत्य (राई) करवाते है। माता जानकी और लवकुश मंदिर पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के स्वस्थ एंव परिवार कल्याण मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने माता जानकी के दरबार मे पहुंच कर प्रदेश एंव देश मे सुख शांति के लिए झंडा चढ़ा कर प्रार्थना की। इस आयोजन में प्रशासन एवं मेला समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा की दृष्टि से मेले में पर्याप्त व्यवस्था मेला स्थल पर की जाती हैं।
Posted inMadhya Pradesh