मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त बिजली संकट, मनमाने बिजली के बिल, गरीबों के काटे जा रहे विधुत कलेक्शन, बच्चों की परीक्षा के समय अघोषित बिजली कटौती एवं उनके बिजली कनेक्शनों को काटने की समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं की तादाद में तानसेन नगर लोकों से पैदल मार्च निकालते हुए रैली के रूप में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर पहुंच कर प्रदर्शन किया , प्रदर्शन को देखते हुए बंगले पर भारी पुलिस बल तैनात किया। वीओ – ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बंगले पर करीब दो घंटे तक कांग्रेसियों ने अपनी मांगों को लेकर हल्ला बोल प्रदर्शन किया, इस दौरान पुलिस को हल्का बल प्रयोग करके कांग्रेसियों को जेल भेजने की तैयारी की, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को घसीटते हुए जबरन पुलिस की बस में बिठाया गया, इस दौरान कांग्रेसियों ने ऊर्जा मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर मुर्दाबाद के नारे लगाए, कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं के लिए आज हमने प्रदर्शन किया और ऊर्जा मंत्री को अपनी जिम्मेदारी बताते हुए ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए यह प्रदर्शन किया गया था पर सरकार के इशारे पर पुलिस के द्वारा हमारे प्रदर्शन को रोका जा रहा है और हमें घसीटते हुए गिरफ्तार किया जा रहा है,जो कि सरासर गलत है, वहीं इस मामले में ऊर्जा मंत्री प्रदुम सिंह तोमर ने कहा कि चुनाव आते ही कांग्रेस एक्टिव हो गई है, इसलिए यह सब चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी के द्वारा किया जा रहा है।
Posted inMadhya Pradesh