गरीबों के हक पर डाका, मशीनों से काम करवा कर मजदूरों का हक मारा जा रहा है…. जमुई जिले के झाझा प्रखंड में पियो, पंचायत सचिव, मनरेगा अभियंता, जनप्रतिनिधियों के गठजोड़ के चलते मनरेगा कार्यों में लगातार चल रही है जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर. उप प्रमुख शादाब अंसारी ने आरोप लगाते हुए बताया मनरेगा में मजदूरों की जगह जेसीबी और ट्रैक्टर से कराया जा रहा है। वही इधर रोजगार की तलाश कर रहे बंधुआ मजदूर परेशान है। जिसकी वजह से मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है। ऐसे में वह रोजगार की तलाश कर रहे हैं। बेरोजगारी की मार पहले की तरह आज भी लोगों के लिए बनी हुई है। अगर लोग बाहर पलायन करके काम करने जाते हैं तो वहां भी शोषण होता है मजदूर। अगर गांव में काम करने को सोचता है तो काम नहीं मिलता। अगर काम मिला है तो समय से मजदूरी नहीं मिलता यही वजह है कि लोग काफी परेशान रहते हैं। प्रखंड के ऑफिसर और प्रतिनिधि के मिलीभगत के कारण गरीबों के हक पर लगातार कुंडली मार कर बैठा रहता है। मशीनों से काम करवाकर मजदूरों का हक मार लेता है। सरकार के द्वारा मनरेगा में मजदूरों से काम करवाने का प्रवधान दिया गया है लेकिन ऐसा यहां नहीं होता झाझा प्रखंड में। गांव के गरीब ग्रामीणों को रोजगार देने के लिए सरकार ने मनरेगा योजना चलाया है। इसके पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों की बेरोजगारों का काम कराना है। लेकिन झाझा प्रखंड में मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है।
Posted inBihar