इंडिया News24 आगर मालवा जिला ब्यूरो चीफ सतीश घावरी
जिला पंचायत सदस्यों के मतों
का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणामों की घोषणा
आगर-मालवा, 15 जुलाई/ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 हेतु घोषित कार्यक्रम अनुसार जिला पंचायत सदस्य पद के लिए तीन चरणों में संपन्न हुए मतदान का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवधेश शर्मा, प्रेक्षक महेन्द्र सिंह भिलाला की उपस्थिति में आज 15 जुलाई को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय आगर में जिला स्तरीय सारणीकरण किया गया तथा निर्वाचन परिणामों की घोषणा की गई। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी, प्रेक्षक लायजनिंग अनुविभागीय अधिकारी दिवाकर पांडे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्य
जिला आगर-मालवा की जिला पंचायत के सदस्य पद हेतु निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-01 से नारायणसिंह सौधिया पिता देवीसिंह, क्रमांक-02 से प्रियंका जगदीश भ्याँजा, क्रमांक-03 मेहरबानसिंह पिता भगवानसिंह सिसौदिया, क्रमांक-04 से विजयलक्ष्मी रामलाल तंवर, क्रमांक-05 संगीताबाई पति सुरेश व्यास चिप्या, क्रमांक-06 मुन्नाबाई पति भैरूसिंह चौहान, क्रमांक-07 से मोहनलाल मकवाना, क्रमांक-08 से ममता मुकेश केलकर, क्रमांक-09 से रेखाबाई पाटीदार एवं निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-10 जितेन्द्र(जितु) पाटीदार पिता मनोहर लाल पाटीदार निर्वाचित हुए। निर्वाचित सदस्यों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए है।