उधम सिंह नगर जिले की पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है । पुलभट्टा थाना पुलिस की टीम ने तीन तस्करों को भारी मात्रा में अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर नशा तस्करी की रोकथाम के लिए पुलभट्टा थाना पुलिस द्वारा लंबे समय से अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पुलभट्टा थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना अंतर्गत सिरौली कला क्षेत्र से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब तीन लाख कीमत की 30 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर ली। पकड़े गए तीनों आरोपी किच्छा कोतवाली अंतर्गत टीचर्स कॉलोनी निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ओम प्रकाश शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यूपी के आटामांडा, बरेली निवासी गंगवार नाम का व्यक्ति क्षेत्र में स्मैक की सप्लाई करता है। सीओ शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के पास से 30 ग्राम अवैध स्मैक, 4 मोबाइल फोन सहित 26 हजार रुपए नगद बरामद कर लिए। सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि किच्छा सर्किल क्षेत्र में किसी कीमत पर भी स्मैक का अवैध कारोबार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नशा तस्करी में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Posted inUncategorized