भोपाल, इंदौर, जबलपुर से ज्यादा गारबेज शुल्क ग्वालियर में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। होर्डिंग बैनर बोर्ड पर दिए गए नोटिस स्थगित किये जाये और इसकी जागरूकता क़ी जाये जिसको परमिशन लेना आवश्यक होगा वह परमिशन लेगा इसके बिना यदि बसूली क़ी गईं तो सहन नहीं की जाएगी। गारबेज शुल्क पर चरणबद्घ आंदोलन की श्रंखला में एमपीसीसीआई ने सांसद विवेक नारायण शेजवलकर को ज्ञापन सौंपा। गार्बेज शुल्क क़ी दरें युक्तियुक्त हों और जो शहरवासी गारबेज शुल्क ज्यादा जमा कर चुके हैं, उनका समायोजन हो। वीओ – वहीं अपनी जगह पर स्वयं के व्यापार के लिए बोर्ड/होर्डिंग/बैनर/दीवाल पर पेंट करके लिखवाना कोई अपराध नहीं है। इसके लिए बिना कोई पूर्व सूचना के लाखों रूपये के नोटिस भेजकर व डोल बजाकर वसूली क़ी कार्यवाही करना तुगलकी फरमान की तरह है। यदि विज्ञापन नियम के अंतर्गत अनुमति प्राप्त करना आवश्यक हो तो नगर निगम पहले इसकी जानकारी दे और उसके बाद भी व्यापारी उचित प्रक्रिया नहीं अपनाता है तब उचित कार्यवाही की जाना चाहिए। वसूली के लिए डोल बजाना व्यापार में अशुभ होता है और यदि यह कार्यवाही नहीं रोकी गई तो सड़कों पर आकर विरोध किया जायेगा। यह बात आज चेम्बर प्रतिनिधिमंडल ने सांसद- श्री विवेक नारायण शेजवलकर जी को ज्ञापन सौंपते हुए कही।
Posted inMadhya Pradesh