धनबाद – एक अनोखा होली मिलन । जी हां इन दिनो हर जगह होली मिलन का समारोह चल रहा है । परंतु असल…

जी हां इन दिनो हर जगह होली मिलन का समारोह चल रहा है । परंतु असल में होली मिलन का आयोजन पुराना बाजार chamber of commerce Dhanbad के लोगों ने किया इन्होंने जीवन के हर रंग को याद कर होली मनाया 31 जनवरी को आशीर्वाद टॉवर में आग लगने से मौत हुई लोगो को याद किया गया । उन लोगो को पुरस्कृत किया गया जिन्होंने अपने जान पर खेल के लोगो को बचाया उन्हें शरण दी, और जरूरत की सामग्री दी । पुराना बाजार chamber of commerce इंडस्ट्रीज के द्वारा श्री शंभू राम जी धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के मेंबर्स डायरेक्टरी का विमोचन बैंक मोड़ थाना प्रभारी श्री पी के सिंह ,धनसर थाना प्रभारी श्री राजकुमार, डॉ निर्मल ड्रोलिया, डॉक्टर सतीश चंद्र, श्री गोविंद राम अग्रवाल, श्री ज्ञानदेव अग्रवाल ,श्री अशोक सुल्तानिया एवं चेंबर के पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद 31 जनवरी को आशीर्वाद टावर मे हुए भीषण अग्निकांड में फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने वाले नायकों को सम्मानित किया गया एवम उसके बाद पुराना बाजार के दुकानदार बंधुओ का होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।आज इस होली मिलन कार्यक्रम के दौरान डीजे एवं जलपान के साथ 17 भाग्यशाली लोगों को चांदी के सिक्के भी उपहार स्वरूप दिए गए ।आज के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पुराना बाजार चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्री अजय नारायण लाल ,सचिव श्रीकांत अग्रवाल , कोषाध्यक्ष नौशाद आलम के साथ-साथ पूरी कार्यकारिणी की टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *