भभुआ में.रंगों के त्योहार के नजदीक आते ही किन्नरों पर भी अब होली का खुमार सर चढ़ कर बोलने लगा है.किन्नरों की टोली शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर जाकर होली गीत गा रही है और झाल एवं ढोलक के मधुर थपकियों पर ठुमके लगा रही है.इस दौरान किन्नरों की टोली की होली गीत बरबस लोगों को अपने और खींच रही है और उन्हें देखने और सुनने लोगों की भीड़ जमा हो जा रही है.किन्नरों की टोली होली की गीत गाते हुए बधाइयां भी मांग रही है और देने वालों को सुखद जीवन एवं व्यापार में तरक्की की दुआएं भी दे रही है.रविवार को शहर के सदर थाने के सामने किन्नरों की टोली जब होली की गीत सिया निकले अवधवा की ओर होलिया खेले राम लला गाते हुए ठुमके लगाये तो उनके टोली के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों की झुंड भी झूमने पर मजबूर हो गयी.कई लोग तो इस दौरान विंदास अंदाज में नाच रहे किन्नरों के वीडियो बनाते और मोबाइल से फोटो खींचते रहे.रविवार को शहर
Posted inBihar