मुख्य रूप से बुधनी विधानसभा मेंअच्छी-खासी आबादी भील जनजाति समाज की मौजूद है. बी ओ 01 .बुधनी विधानसभा के आदिवासी अंचलों में भगोरिया की धूम देखने को मिल रही है, होली के पूर्व आदिवासी अंचलों में लगने वाले भगोरिया मेले में आदिवासियों की भीड़ उमड़ रही है. उत्साह उमंग के साथ आदिवासी ढोल मादक की थाप पर जमकर थिरक रहे है. आदिवासी लोक संस्कृति का प्रमुख त्यौहार भगोरिया पर्व आदिवासी क्षेत्रो में उत्साह और उमंग से मनाया जा रहा है. ढोल की मादक थाप पर आदिवासी ग्रामीण एवं युवा नाचते गाते नजर आ रहे है. भील जनजाति के लोग इस महोत्सव के दौरान विशेष नृत्य करते हैं. उनके इस नृत्य और संस्कृति को देखने दूर दूर से लोग बुधनी विधानसभा में आते हैं। बी ओ 02. तहसील नसरुलागंज क्षेत्र के ग्राम लाडकुई में होली से पूर्व हाट बाजार लगाया जाता है. यहां पर भील जनजाति के लोग भगोरिया महोत्सव मनाते हुए दिख रहे हैं. यहां बारेला समाज का होली पूर्व लगने वाला भगोरिया मेला भी आकर्षण का केंद्र है. जयनारायण बारेला द्वारा बताया गया आदिवासी समाज के लोग दूर-दूर ग्रामीण अंचलों से अपनी परंपरागत वेशभूषा में परिवार सहित पहुंच रहे हैं. और भगोरिया महोत्सव मनाया जा रहा है और आने वाले समय में और सही तरीके से मनाया जाएगा
Posted inMadhya Pradesh