प्रशासन द्वारा फुटपाथ पर अतिक्रमण कर दुकानदारों का अतिक्रमण हटवा कर उठ वाया सामान, की चालानी कार्रवाई ,,, होली और करीला मेला को देखते हुये की जा रही है कार्यवाही सुबह 10:00 बजे के लगभग एसडीएम रवि मालवीय एवं एसडीओपी पुलिस देव नारायण यादव नगरपरिषद दल के साथ 10 बजे से ही नगर के मुख्य मार्गों की जांच कर पोस्ट ऑफिस चौराहे से नगर परिषद प्रांगण तक फुटपाथ पर के ऊपर लगे चार पहिए ठेले आदि हटवा कर मार्गो को साफ करवाया ,वहीं जिन दुकानदारों को हिदायत दी गई थी उन फुटपाथ पर बैठने वाले दुकानदारों का सामान नगर परिषद की ट्रॉली में भरवा दिया एवं उस सामान को चालानी कार्रवाई कर उनका सामान वापस किया गया जिसका नागरिकों ने इस कार्रवाई को अच्छा बताया कहा , हम मानते हैं कि फुटपाथ पर दुकान लगाने से बार-बार जाम लगता है, पर स्थाई दुकानदारों व बड़े दुकानदारों पर नहीं होती कार्रवाई फुटपाथ के दुकानदारो का यह भी कहना है कि इस तरह की कार्रवाई होती रहे यह अच्छी बात है नगर के मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटने से वाहन चालकों को स्कूल में जाने वाले बच्चों को परेशानी का सामना नहीं उठाना पड़ता है लेकिन नगर परिषद के आसपास सड़क के मुख्य मार्गों पर हुए अस्थाई स्थाई अतिक्रमण की तरफ किसी अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं जाता है केवल छोटे दुकानदारों पर ही यह कार्रवाई होती है/दुकानों के आगे सड़क पर 10:10 फीट तक में दुकानदार रखे हुए हैं अपना सामान/नागरिकों का कहना है कि पुरानी एसबीआई बैंक से लेकर m.l. धर्मशाला तक और नगर परिषद के सामने से बहादुरपुर रोड चंदेरी रोड नया बाजार स्टेशन रोड आदि जगहों पर दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के सामने 10 10 फीट तक सड़कों पर दुकान की बेचने वाली सामग्री को रख देते हैं जिससे भी वाहन चालकों को परेशानी होती है लेकिन इन दुकानदारों पर कार्यवाही नहीं की जाती है वही बस स्टैंड के आसपास जो दूकान दार नगर परिषद की मात्र 10 /10फीट की दूकाने लिये वह अपनी दूकानों के सामने 10/10 फीट तक सड़कों पर सामान रख कर दुकानदार अतिक्रमण किये रहते हैं व मुख्य सड़कों पर नाली के ऊपर ही अतिक्रमण किये हुये है व नगर परिषद इन्है हटाने के नोटिस भी दे चुकी है पर उन दूकानदारो पर कोई उचित कार्यवाही नहीं की जाती है जिम्मेदार अधिकारी इस ओर भी ध्यान दें तो सारे नगर की पब्लिक आप के साथ है ऐसा नगर के नागरिकों का कहना है
Posted inMadhya Pradesh