लोकेशन गोरा बाजार बलोदा बाजार संवाददाता विजय साहू संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने सामुदायिक भवन निर्माण के लिए किया भूमि पूजन
आज पलारी विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बम्हनी में देवांगन समाज सामुदायिक भवन निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ शासन की संसदीय सचिव एवं कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने विधिवत पूजा अर्चना कर भूमिपूजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा ने किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संसदीय सचिव शकुंतला साहू ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में सभी समाज सामाजिक समरसता के साथ आगे बढ़ रही है सभी समाज का समुचित विकास हो रहा है हमारे सरकार की पहली प्राथमिकता गांव गरीब किसान का विकास है। उन्होंने सामाजिक जनों से कहा कि सामुदायिक भवन निर्माण की मांग काफी लंबे समय से थी जो अब पूरी होने जा रही है। साथ ही उन्होंने सबसे प्रत्येक क्षेत्र चाहे वह व्यापार हो, शिक्षा हो, रोजगार हो आगे बढ़ने का आश्वासन दिया और कहा कि सरकार उनके साथ है।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत पलारी के अध्यक्ष खिलेंद्र वर्मा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी के उपाध्यक्ष झड़ीराम कन्नौजे एवं पलारी राज देवांगन समाज के अध्यक्ष संतोष देवांगन ने भी संबोधित कर समाज की एकता पर जोर दिया। साथ ही छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि आज किसान और व्यापारी भूपेश बघेल सरकार से खुश है उन्होंने राज्य शासन द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर सुनील कुर्रे अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पलारी,सुकालू राम यदु प्रदेश उपाध्यक्ष किसान कांग्रेस,मेघनाथ यादव प्रभारी महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस पलारी, शशिकांत वर्मा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी, गुलाब यदु उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस पलारी,घनश्याम वर्मा, थानू राम साहू अध्यक्ष छात्रावास समिति बलोदाबाजार, मिथिलेश जायसवाल वरिष्ठ कांग्रेस नेता,श्रीमती रत्ना देवी निषाद सरपंच बम्हनी,बद्रिका निषाद सरपंच प्रतिनिधि, हीरालाल पटेल उपसरपंच ,सुंदर देवांगन, तुला राम देवांगन,ओमकार देवांगन, टीकाराम देवांगन,अर्जुन देवांगन,भुखौ निषाद ,किशन निषाद, गीता बाई पटेल,गायत्री देवांगन,तीजन बाई देवांगन,रामेश्वरी देवांगन,दसमत देवांगन, पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Posted inOther States