पानसेमल – ग्राम मोयदा में भोंगर्या पर्व पर क्षेत्रवासी उत्साह के साथ हुए शामिल,ढोल मांदल की थाप…

जिले में 28 फरवरी से आदिवासी समाजजनों का पारंपरिक पर्व भोंगर्या पर्व मनाया जा रहा हे,उसी कड़ी में आज पानसेमल क्षेत्र के ग्राम मोयदा और जलगोन में भोंगर्या पर्व का आयोजन हुआ।ग्राम मोयदा में सुबह से ही दुकानों पर भीड़ दिखाई दी।क्षेत्र से पारंपरिक वेशभूषा पर हाथ में तीर कमान लिए समाज जन जमकर थिरके, हाट बाजार में खाद्य सामग्री की दुकानों सहित पालकी,झूले और अन्य श्रृंगार की दुकानें लगी हुई थी।पुलिस थाना प्रभारी लखन सिंह बघेल पुलिस बल के साथ व्यवस्थाओं और यातायात व्यवस्था को संभालते नजर आए।स्वास्थ्य सेवाओं के लिए Cho पंचायत भवन में मोजूद रहे साथ ही मोबिलायजर द्वारा पंचायत भवन के बाहर आयुष्यमान कार्ड भी बनाए जा रहे थे। इस दौरान पानसेमल तहसीलदार राकेश सस्तिया, नायाब तहसीलदार सुनील सिसोदिया ,जनपद पंचायत सीईओ महेश पाटीदार,बीएमओ डॉक्टर अरविंद किराड़े,जिला पंचायत सदस्य झुलाल वसावे,जनपद पंचायत सदस्य मोतीलाल सोलंकी, ग्राम पंचायत सचिव योगिता जगदाले,ग्राम सरपंच नरसा बाई ताराचंद मकवानें,सरपंच प्रतिनिधि ताराचंद मकवाने सहित अन्य उपस्थित रहे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *