ग्वालियर मध्य प्रदेश मे महिला दिवस के अवसर पर जेसीआई इंडिया द्वारा वुमन वीक मनाया जा रहा है इसमें 7 दिन सात अलग-अलग तरह के प्रोग्राम किए जाएंगे। इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के हक की आवाज उठाना, साथ ही उन मुद्दों पर खुल कर बात करना जिन मुद्दों पर समाज में बात नहीं की जाती या बहुत कम बात की जाती है। वीओ – जन-जन को जागरूक करना की बेटियों को पढ़ाया जाए, महिलाओं के योगदान को समझा जाए। साथ ही इस रैली में महिलाओं द्वारा कई बैनर भी दिखाए गए जिस पर लिखा था, “हर जंग में हार जाओगे, अगर बेटी को नहीं अपनाओगे”, “बेटियां सबसे कीमती उपहार, मत करो उससे सौतेला व्यवहार”। इस कार्यक्रम में जेसीआई ग्वालियर प्रेरणा, जेसीआई ग्वालियर गुरुकुल, जेसीआई ग्वालियर ओस , जेसीआई ग्वालियर तेजस्विनी, जेसीआई ग्वालियर मृगनैनी, जेसीआई ग्वालियर अपनत्व, की महिलाएं उपस्थित रही।
Posted inMadhya Pradesh