तेतुलमारी: मोदीडीह कोल डंप में असंगठित मजदूर वाहिनी बैनर तले मजदूरों ने कोयले के अभाव को लेकर काम किया बंद।बीसीसीएल के कर्मचारी अधिकारीगण मजदूरों से वार्ता करने पहुंचे जिसमें वार्ता के दौरान नोकझोंक भी हुई मजदूर का एक ही कहना था हर हाल में हो कोयला की व्यवस्था हिंदू का महापर्व होली जैसा पर्व में हम लोग के बीच में भुखमरी का समस्या उत्पन्न हो गई है एक मजदूर का कहना था कि हम लोग का सुनने वाला कोई नहीं है साथ में डीओ होल्डर , ट्रक ड्राइवर चालक , सहित सभी ने अपना दर्द मीडिया के बीच में रखी।सीआईएएफ,पुलिस बल भी मौजूद थे। हमारे संवाददाता ने एक मजदूर का नाम चंदन से जानकारी ली की आज जो धरने की जा रही है क्या-क्या मांगे हैं और साथ में वहीं पर मौजूद डीओ होल्डर जिनका नाम अनिल है उनसे से भी जानकारी ली और साथ ही साथ वहां पर किशोरी प्रसाद जो मजदूर नेता उनसे भी जानकारी ली , वहां पर गाड़ी को लोड कराने के लिए आए हुए ट्रक ड्राइवर से जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि हम लोग लगभग 6 दिन 5 दिन 4 दिन से यहां पर है और यहां पर कोयला की आपूर्ति नहीं होने कारण हमें इतना दिन से यहां पर रहना पड़ रहा है और साथ-साथ यहां पर पानी की व्यवस्था भी नहीं है हम लोगों ने लगभग तीन-चार दिनों से नहाया भी नहीं है और काफी परेशानी झेलना पड़ रहा है इसी प्रकार से रहेगा तो हम लोग अपनी गाड़ी का किश्ती कैसे दे पाएंगे और काम कैसे कर पाएंगे लेकिन हमारा सुनने वाला कोई नहीं है अधिकारी लोग एसी रूम में बैठे हैं और हम लोग का कोई सुनने वाला नहीं है ट्रक ड्राइवर या ट्रक मालिक अपनी मांगे किसके पास रखे और सभी वहां पर सैकड़ों मजदूर और कुछ डीओ होल्डर भी मौजूद थे
Posted inJharkhand