ख़बर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से है जंहा जसपुर कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने अपने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा जसपुर विधायक बोले किसानों को सरकार से बहुत उम्मीद थी कि गन्ने का मूल्य महंगाई के हिसाब से मिलेगा ओर मंत्री जी भी किसानों को गन्ने का दाम बढ़ाने का आश्वासन दे गए थे लेकिन मूल्य यथावत है 345 रुपए ओर 355 रुपए प्रति कुंतल 1 भी रुपए नही बढ़ाया गया है जबकी खाद का मूल्य ट्रेक्टर का मूल्य डीजल पेट्रोल का मूल्य कीटनाशक या रसोई गैस सभी का मूल्य बढ़ाया गया है विधायक बोले पिछले वर्ष मार्च में 929 रुपए का गैस का सिलेंडर था जिसे बढ़ाकर 1123 रुपए का कर दिया गया है वंही पिछले वर्ष सोनालिका ट्रेक्टर 6 लाख 80 हजार का था जिसे बढ़ाकर 7 लाख 10 हजार का कर दिया गया है बस अगर दाम नही बड़े तो किसान की फसल के नही बड़े सरकार कहती है किसानों की आय दुगनी की जाएगी तो क्या व्यापारियों के समान के रेट बढ़ाकर सरकार किसान की आय दुगनी कर रही है सरकार उद्योगपतियो को लाभ पहुचा रही है सरकार किसान को गुमराह करने का काम कर रही है और किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है विधायक बोले कि इस बात पर मुख्यमंत्री को पुनः विचार करना चाहिए और गन्ने का मूल्य बढ़ाना चाहिए ताकि किसानो को राहत मिल सके ।
Posted inMadhya Pradesh