चानन प्रखंड के राजकीय होमियो पैथिक औषधालय पचाम लखीसराय आज सालो से बंद है और इसमें पड़ा हुआ दवा जो दस लाख रुपयों का है वो भी खराब हो रहा है। यहां के ग्रामीणों में परशुराम कुमार, नजरूल हुसैन, बादल, आजाद सिन्हा, इरशाद आलम, चिंटू कुमार, मधुसूदन शाह, उमेश मंडल, रामप्रवेश कुमार, अमन कुमार, सनोज कुमार, सोनू कुमार छत्रपति यादव,विकाश कुमार आदि ने कहा कि यहां इस अस्पताल के चलते रहने से हम लोगो को ईलाज के लिए सोचना नहीं होता था ये सही है कि बड़ी बीमारी के लिए कही और जाना होता है पर इसके बंद होने से कही दुसरे जगह का मुंह ताकना होता है। बिहार सरकार के द्वारा बिहार के हर एक जगह पर आयुष का हेल्थ वैलनेस सेंटर बनाया गया है मगर यहां कुछ भी नही है। सालो से चल रहे इस केंद्र के भवन मालिक को एक रुपया तक नहीं दिया गया है।
Posted inBihar