राजनैतिक हवनकुण्ड में एक नाबालिक विद्यार्थी की दी जा रही बली।

राजनैतिक हवनकुण्ड में एक नाबालिक विद्यार्थी की दी जा रही बली।

Newz इंडिया24 से जिला ब्यूरो चंद्रकांत उटमालिया की खबर।

मामला दिनांक 30/06/2022 ग्राम कन्नपुर थाना बल्देवगढ़ का है जहाँ पर पुलिश द्वारा प्रिंस परमार उम्र 17 वर्ष पर उसी गांव के काशीराम अहिरवार उम्र 46 वर्ष को जान से मारने का मामला कायम किया गया है,
जब हमने घटना के संबंध में काशीराम से पूछताछ की तो उनके बयानों के आधार पर घटना में राजनैतिक सडयंत्र नजर आया वही दूसरी तरफ आरोपी के माता पिता से बात की तो उन्होंने पूरी घटना के पीछे खरगापुर विधायक राहुल सिंह लोधी का हाथ बताया
उन्होंने कहा कि मेरा बेटा अभी नाबालिग है और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहा है मेरा बेटा दूध लेने गया था जहाँ काशीराम और अन्य लोगो ने कुल्हाड़ी से उसके ऊपर हमले का प्रयाश किया काशीराम सराब के नशे में चूर था मेरे बेटे ने वहा से भाग कर अपनी जान बचाई काशीराम को कुल्हाड़ी कैसे लगी इसकी कोई जानकारी हमे नही है
उन्होंने हमें यह भी बताया कि जब मेरा बेटा घर आगया तो शाम को करीब पांच छह बजे मानवेन्द्र लोधी ,महेश लोधी ,मत्था ,रामेस्वर सहित करीब दर्जन भर लोगोने मेरे घर पर हमला कर हमें जान से मारने का प्रयाश किया करीब आधे घंटे तक यह सभी हमारे घर को तहस नहस करते रहे बाद में पुलिश ने आकर हमे सुरक्षित वहा से निकला प्रिंश के पिता ने कहा कि इस घटना की शिकायत मेरे द्वारा पुलिश अधीक्षक ,डी.आई.जी एवम मानवाधिकार में मेरे द्वारा की गई पर अभी तक कोई सुनवाई नही है
गौर करने वाली बात यहा यह है कि काशीराम को घटना दिनाक को टीकमगढ़ अस्पताल लाया गया लेकिन उन्हें तीन घंटे बाद ही यहाँ से ग्वालियर के लिए भेज दिया जाता है जहाँ एक प्राइवेट हॉस्पिटल में तीन से चार दिन के पश्चात उन्हें घर भेज दिया गया,
दूसरा प्रश्न यह उठता है कि जब पुलिश के द्वारा आरोपी प्रिंस के घर जा कर उन्हें हमलावरों से बचाया गया तो अभी तक उन हमलावरों पर कोई मामला दर्ज क्यो नही हुआ ?

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *