दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक के जेमुआ ग्राम पंचायत क्षेत्र में गुरुवार को दीदी के सुरक्षा कवच कार्यक्रम के दौरान पांडेश्वर विधानसभा के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती दीदी के दूत बनकर घर-घर पहुंचे।इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनीं। इलाके के लोगों ने विधायक को बताया कि जेमुआ क्षेत्र के कुछ हिस्सों में आम लोगों के लिए आवासीय योजनाओं की समस्या है और विधायक ने महिलाओं की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती ने कहा, “केंद्र सरकार राज्य की कई परियोजनाओं के लिए धन रोक रही है।फिर भी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इलाके का विकास कर रही हैं। विधायक ने यह भी दावा किया कि क्षेत्र में सभी अटकी पड़ी सरकारी परियोजनाओं की तमाम समस्याओं को अपने विधानसभा में जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। इलाके के स्थानीय निवासियों से जनसंपर्क के बाद क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केंद्र का दौरा किया और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी भी ली. अंत में स्थानीय निवासी के यहां इस दिन दोपहर का भोजन विधायक ने दलित परिवार के साथ किया। मेन्यू में चावल, दाल, तले हुए आलू,आलू खसखस, कतला मछली,चटनी शामिल थी। स्थानीय लोगों ने विधायक के इस जनसंपर्क अभियान की सराहना की।
Posted inUncategorized