नेहरू युवा केंद्र कैमुर (भभुआ) के द्वारा, दो दिवसीय, जिला- स्तरीय, खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतवार के खेल मैदान मे किया गया l जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि, जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने किया मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा जिला अस्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभ आरम्भ किया गया है इससे जिला के युवाओं के प्रतिभा मे निखार आएगी खिलाडी खेल के माध्यम से जिला व प्रदेश का मान सम्मान बढ़ाएंगे युवाओं के प्रतिभा निखारने के लिए समय समय से हर तरह से प्रयास किया जा रहा है साथ मे उपस्थित प्रखंड- प्रमुख भभुआ, प्रतिनिधि राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुरु प्रताप सिंह एवं जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया नेहरू युवा केंद्र कैमुर के द्वारा फीता काटकर किया गया l जिसमें विशिष्ट- अतिथि के रूप में, पूर्व प्रोफेसर कमला सिंह पटेल, समाजसेवी- बिरजू सिंह पटेल, सरपंच- ग्राम कचहरी- रतवार, श्री कृष्ण पांडे, त्रियोगी नारायण सिंह, जितेंद्र कुमार, कुंदन कुमार, नारायण सिंह, अवधेश सिंह रेफरी, के रूप में शामिल रहे l इस अवसर पर जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया ने बताया की, प्रखंड स्तर पर 8 प्रखंडों से खेलकूद प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर, जिला- स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुआ है l कल 02/03/2023 को इसका समापन किया जाएगा, जिसमें सभी टीमों एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा, एवं प्रमाण पत्र दिया जाएगा l अभी महिला कबड्डी प्रतियोगिता में भगवानपुर प्रखंड ने चैनपुर प्रखंड को, 18/17 से हराकर जिला- स्तरीय का खिताब अपने नाम किया, कार्यक्रम अभी जारी है l जिसमें रेफरी के रूप में, श्री पिंटू यादव, मनोज चौबे, मोहम्मद साहिल, ओम प्रकाश, विकास कुमार, अजीत कुमार, गोल्डी कुमारी, महावीर कुमार सिंह, रोहितेश कुमार सिंह, मोहम्मद आसिफ, अविनाश कुमार, विनय सिंह, दीपक कुमार, उमेश कुमार, आनंद निषाद, तथा कार्यक्रम का संचालन व्यवस्था सोनू कुमार ने बखूबी ढंग से किया. जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ़ लल्लु पटेल का नेहरू युवा केंद्र के द्वारा भव्य स्वागत किया गया
Posted inBihar