चानन मालिया पंचायत के तितायचक गांव में 48 घंटे का रामधुनी का आयोजन मंगलवार को किया गया। इस रामधूनी में 151 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा तितायचक मानपुर होते हुए सुंदरी पोखर से जल लेकर पुनः जग साला को लाया गया। इनमे मुख्य अतिथि रवि शंकर सिंह उर्फ अशोक सिंह ने फीता काटकर जग साला का उद्घाटन किया। इनमे संजय महाराज, नागेश्वर पासवान, जमुना पंडित, त्रिलोकी यादव मलिया पंचायत समिति सतनारायण, मालिया सरपंच केदार प्रसाद यादव, मालिया पैक्स अध्यक्ष अरूण पासवान, बब्बन यादव, ब्रह्मदेव यादव संग सारे भक्तगण लोग मौजूद थे। इनमे वकील यादव,पत्नी उषा देवी एवं मोती पत्नी सीमा देवी पंडित आचार्य भोला पांडे ने रामधुनी का शुभ आरंभ करवाया।
Posted inBihar