उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार में समस्याओं को लेकर आये आमजनों की समस्याओं से जुड़े आवेदनों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को त्वरित गति से मामलों का नियमानुसार निष्पादन करने का निर्देश दिया. जनता दरबार में पंडवा के मझिगांव से आये जय सिंह ने उपायुक्त को बताया कि उनके भाई मनोज सिंह का हाथ कट गया है जिसके वजह से भाई को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है अतः उन्होंने उपायुक्त से अपने भाई के इलाज में आर्थिक सहयोग करने हेतु अनुरोध किया इसपर उपायुक्त ने रेड क्रॉस के माध्यम से मनोज सिंह को 5 हज़ार रुपये की मदद की.इसी तरह नावा बाजार के श्रीकांत राम ने डीसी के समक्ष बताया कि उनको प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है जिसके तहत वो आवास निर्माण करा रहें है आवास डोर लेवल तक पूर्ण हो गया है अब मेरे गोतिया बंटवारा का हवाला देते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिये हैं अतः उन्होंने डीसी से आवास निर्माण पूर्ण करवाने हेतु आवश्यक करवाई करने हेतु अनुरोध किया.उपायुक्त ने पेंशन संबंधित सभी आवेदनों को तत्काल सामाजिक सुरक्षा विभाग को अग्रसारित कर अविलंब रूप से पेंशन प्रारंभ करने हेतु समाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को निर्देशित किया.आज के जनता दरबार में मुख्य रूप से पीएम आवास,बैंक खाता,राशन कार्ड,जमीन विवाद,उग्रवादी हिंसा, प्रमाण-पत्र संबंधित समेत अन्य मामले शामिल है.उल्लेखनीय है कि सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को जनता दरबार के माध्यम से आम जनों की समस्याएं सुन उनका निराकरण करते हैं.
Posted inJharkhand