सितरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनसँख्या स्थरीकरण पखवाडा कैम्प का उद्घाटन ।
स्थान – सितारगंज (उत्तराखण्ड)
रिपोर्टर – आसिफ
मो.6397421489
एंकर -सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रास्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनसंख्या स्थरीकरण पखवाड़ा कैम्प का लगाया गया।कैंप का उद्घाटन सितारगंज ब्लाक प्रमुख कमलजीत कौर द्वारा किया गया।
उद्घाटन समारोह में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त डॉक्टर्स मौजूद रहे ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉ0 राजेश आर्या ने बताया की जनसँख्या स्थरीकरण पखवाड़ा कार्यक्रम 11 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा जिसमे शक्तिफार्म क्षेत्र में 12जुलाई और 14 जुलाई को कैम्प लगाया जायेगा इसी क्रम में नानकमत्ता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 19 जुलाई और 21 जुलाई को परमानेंट विधियों के अंतर्गत नसबंदी शिविर लगाया जायेगा ।
साथी ही फैमली प्लानिंग कॉउंसलर नसबंदी व् परिवार नियोजन से संबधित जानकारी भी लोगों को निशुल्क देने का काम करेंगे व परिवार नियोजन संबधित कोई भी मुफ़्त जांच इत्यादि के लिए भी डॉक्टर्स उपलब्ध रहेंगे ।
डॉक्टर राजेश आर्या और ब्लॉक प्रमुख कमलजीत कौर द्वारा समस्त क्षेत्रवासियों से इस निशुल्क शिविर का लाभ उठाने और जनसंख्या नियंत्रण के इस मिशन से जुड़कर देशहित में परिवार नियोजन विधि को अपनाने की अपील की गयी ।
बाइट – (कमलजीत कौर)ब्लॉक प्रमुख सितारगंज
बाइट – डॉ0 राजेश आर्या चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज