मुंगावली – सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी सौरभ रिछारिया ने अनुविभागीय अधिकारी मुंगावली को एक लिखित आवेदन दिया है पुजारी का कहना है कि मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर एक होडिंग लगाई गई है जिसमें अपने होटल में अपनी दुकान का नाम भी लिखा है कई बार इसको हटाने को लेकर शिकायत भी की गई है लेकिन अभी तक वह बोर्ड नहीं हटाया गया है पुजारी का कहना है कि होटल मांसाहारी खाना बनाता है जिसका प्रचार मंदिर के मुख्य द्वार पर होना कतई उचित नहीं है वही पुजारी का कहना है कि मंदिर परिक्षेत्र में कई लोगों ने पार्किंग बना रखी है जिसमें गाड़ियां खड़ी रहती हैं जिससे वहां गाड़ियां चलाने वाले ड्राइवरों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है और जो हेड पंप मंदिर परिसर में लगाया गया है उसका उपयोग गाड़ी धोने के लिए किया जाता है जिससे मंदिर में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पुजारी ने एसडीएम को आवेदन देकर उक्त मामले में कार्रवाई करने की मांग की है।
Posted inMadhya Pradesh