जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत टोला ग्राम इटवा के शिवचरण चौधरी ने बताया कि पूर्व सचिव गोपाल सिंह धुर्वे के द्वारा पीएम आवास का मकान दिलाने के नाम पर लिए ₹8500 रुपए लिए गए आज दिनांक तक ना तो पैसे दिए गए और ना ही आवास पता चला ऐसे सचिव पर अधिकारियों बनी रहती है इससे पूर्व भी गोपाल सिंह धुर्वे द्वारा ग्राम पंचायत मगेली में जब पदस्थ थे पीएम आवास के नाम से ही वहां पर निलंबित किए गए फिर वही मामला ग्राम पंचायत टोला में आया देखने के बाद यह होगी अधिकारियों द्वारा कैसे जांच की जाएगी ऐसे भ्रष्टाचार सचिव को निलंबित कर इनकी जांच की जाएऔर ना जाने इस पंचायत में कितने ऐसी हितग्राही होंगे जिनके द्वारा सचिव गोपाल सिंह धुर्वे ने हितग्राहियों से लिए होंगे जांच अधिकारी के द्वारा जांच की जाए पता नहीं की इस पंचायत में ऐसे कितने मामले और होंगे
Posted inMadhya Pradesh