बस्ती जनपद की पुलिस के साथ मंगलवार भोर मे सीएचसी संचालक के ऊपर फायर करने वाले बदमाशों व पुलिस के बीच मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गिरफ्तार हो गया वहीं मुठभेड़ में एक सिपाही को भी गोली लगी है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रहे, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरिपुर गांव में ग्राहक सेवा केंद्र संचालक विरेंद्र राजभर पर शिवम सिंह 27 फरवरी को देर शाम फायर कर फरार हो गया था। आज भोर में पंचमुखी चौराहा के पास पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्त शिवम सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान तमंचे से पुलिस पर फायर किया, जिसमें गोली कांस्टेबल विजय यादव के दाहिने बाजू को छुट्टी हुई निकल गई। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। अभियुक्त के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो खोखा कारतूस व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। अब पुलिस अभियुक्त का इतिहास खंगालने में जुटी हुई है फिलहाल 24 घंटे के अंदर अभियुक्त की गिरफ्तारी होने से लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं। वहीं एसपी आशीफ श्रीवास्तव ने बताया की घायलों का ईलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है दोनो खतरें से बाहर है गिरफ्तार अभियुक्त के साथ एक और अभियुक्त था जिसकी तलाश कर रही है मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेजा जा रहा है।
Posted inuttarpradesh