नरसिहंपुर – रेलवे स्टेशन में सांसद द्वय ने किया लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम का शुभारम्भ

जबलपुर रेल मंडलप द्वारा मंडल के अधीन आने वाले सभी रेलवे स्टेशनो के विकास का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को मंडल के नरसिंहपुर रेलवे स्टेशन मे यात्रियों की सुविधा के लिए लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम का शुभारम्भ किया गया। इस स्टेशन के दोनो प्लेटफॉर्म में स्थापित दो लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम एवं बरगी रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी एवं नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के श्री सांसद उदय प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर नरसिंहपुर नगरपालिका अध्यक्ष श्री नीरज दुबे, रेलवे की सलाहकार समिति के सदस्य श्री नवीन अग्रवाल, श्री सुदर्शन वैद्य एवं श्री जितेन्द्र दुबे भी मौजूद थे। समारोह को संबोधित करते हए राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने शटल ट्रेन को फिर से प्रारम्भ करने पर जोर देते हुये ओवर नाइट एक्सप्रेस का करेली़ स्टेशन में ठहराव दिए जाने की बात कही। श्री सोनी ने इस सेक्शन में बने ओवर ब्रिज, अंडर ब्रिज, बेलखेड़ा-घाटपिंडराई और बागरातबा में दोहरी लाइन बनने व विद्युतीकरण, रेलवे की गति बढ़ाने के लिए रेलवे अधिकारियो को साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि इसका लाभ इस पूरे क्षेत्र को मिल रहा है। उन्होने कहा कि इस साल के रेल बजट में भी इस क्षेत्र को अभी बहुत कुछ मिलने जा रहा है। श्री सोनी ने कहा कि मोदी सरकार बनने के बाद हमारे क्षेत्र की ओर विशेष ध्यान दिया गया। आज भारतीय रेल देश की आर्थिक उन्नति की परिचायक बन गई है। यह सब देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कारण संभव हुआ है। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद श्री उदय प्रताप सिंह ने आजादी के बाद से उपेक्षित पड़े इस रेल खण्ड का उल्लेख किया और कहा कि वर्ष 2014 के बाद इस खंड ने रेलवे के विकास की इबारत लिखी है। उन्होने नर्मदापुरम लोकसभा क्षेत्र के 7 स्टेशनों को अमृत स्टेशन में शामिल किए जाने, एस्केलेटर, प्लेटफॉर्म की साफ- सफाई, स्टेशन की स्वच्छता, रेलवे ट्रेक, रेलवे विकास, वर्तमान में नरसिंहपुर स्टेशन में 39 जोड़ी ट्रेनों के स्टापेज की बात कही। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार रेलवे के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है हम निरंतर यात्रियों को उत्कृष्ट रेल सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आप सभी रेलवे सुविधाओं में हुए परिवर्तन को महसूस कर सकते हैं। केंद्र की मोदी सरकार के नेतृत्व में पूरे देश की रेल सुविधाओं में काफी परिवर्तन हुआ है आज भारतीय रेल की विश्व में अपनी एक अलग पहचान है। समारोह के प्रारंभ में सांसद द्वय का स्वागत करने के उपरांत वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक श्री विश्व रंजन ने अपने स्वागत भाषण में मंडल को मिली उपलब्धियां बताते हुए नरसिंहपुर स्टेशन पर एक करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित लिफ्ट एवं कोच गाइडेंस सिस्टम की उपयोगिता बताई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *