न्यूज इंडिया 24 आगर मालवा जिला ब्यूरो चीफ सतीश घावरी
द्वितीय चरण में जिले की 6 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
आगर-मालवा, 13 जुलाई/नगरीय निकाय निर्वाचन के द्वितीय एवं अंतिम चरण में आगर-मालवा जिले की 6 नगरीय निकायों में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुए। द्वितीय चरण के मतदान समाप्ति तक जिले के नगरीय निकाय आगर में 79.11 प्रतिशत, नलखेड़ा में 85.46 प्रतिशत, बड़गांव में 91.5 प्रतिशत, सुसनेर में 83.54 प्रतिशत, कानड़ में 87 प्रतिशत तथा सोयत में 87.81 प्रतिशत मतदान हुआ।
मतदान को लेकर युवा मतदाताओं के साथ ही वृ़़द्ध एवं दिव्यांग मतदाता भी काफी उत्साहित दिखाई दिए। दिव्यांग मतदाताओं ने व्हीलचेयर से मतदान केन्द्रों पर जाकर वोट दिया तो वहीं वृ़़द्धजनों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया। पहली बार वोट देने वाले मतदाता भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आएं तथा पहली बार वोट देकर मतदान करने की प्रक्रिया से रूबरू हुए। दिव्यांग मतदाता ऋतिक बनासिया ने पहली बार वोट दिया। उन्होंने व्हीलचेयर पर अपने मतदान केन्द्र पर जाकर वोट दिया तो उनके चेहर पर पहली बार वोट देने की खुशी झलक पड़ी। इसी तरह पहली बार मतदान करने पर मतदाता रिचा गवली भी काफी खुशी नजर आई।
104 वर्षीय शंकरलाल ने वोट देकर निभाई अपनी जिम्मेदारी
मतदान को लेकर सभी मतदाता काफी उत्साहित नजर आए। सभी ने अपनी बारी आने पर मतदान केन्द्रों पर जाकर मतदान कर अपनी जिम्मेदारी निभाई। 104 वर्षीय शंकरलाल भी अपनी जिम्मेदारी निभाने पीछे नहीं रहें, उन्होंने अपने परिजनों के साथ अपने मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान कर अपने नैतिक कर्तव्य का निर्वहन किया।