जनपद रामपुर के मिलक तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुछ राशन डीलर मनमानी करते दिखाई दे रहे हैं ताजा मामला मिलक से सटे एक गांव का है जहां राशन डीलर मशीन में बिना पेपर रोल डाले राशन वितरण कर रहे हैं आपको बता दें राशन वितरण करने के जो नियम है उन नियमों को कुछ राशन डीलरों द्वारा अनदेखा किया जा रहा है न्यूज इंडिया 24 टीम ने जब इसकी जानकारी राशन डीलर से ली तब राशन डीलर ने कहा हमारी मशीन में पेपर रोल है लेकिन मौके पर मशीन जब चेक की गई तो उस मशीन में पेपर रोल नहीं था जबकि राशन डीलरों के उच्च अधिकारी जैसे सप्लाई स्पेक्टर द्वारा राशन डीलरों को मशीन में डालने के लिए पेपर रोल दिया जाता है लेकिन मशीन में पेपर रोल नहीं डाल रहे हैं वह सारे नियमों की अनदेखी कर रहे हैं फिलहाल देखना होगा इनकी मनमानी ऐसे ही चलती रहेगी या फिर इसमें कुछ बदलाव होगा
Posted inUncategorized uttarpradesh