भारतीय सेना ने जे.सी.ओ और ओ. आर की भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की है। पहले चरण में वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने joinindianarmy.nic.in वेबसाइट में अपना रजिस्ट्रेशन और आवेदन किया है, केवल वही उम्मीदवार परीक्षा में शामिल होंगे। दूसरे चरण में विभिन्न राज्यों के भर्ती कार्यालयों द्वारा ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा में उतीर्ण उम्मीदवारों को उनके संबंधित ए.आर.ओ द्वारा एक ई-प्रवेश पत्र जारी किया जायेगा, जिसमे रैली भर्ती के दूसरे चरण की तारीख और उसके स्थान की पूर्ण जानकारी दी जाएगी। मी उम्मीदवार शारीरिक मापदंड परीक्षा में शामिल होंगे। शारीरिक मापदंड परीक्षा में पास उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट देना होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से 15 मार्च 2023 तक होंगे। रजिस्ट्रेशन का तरीका पहले जैसा ही होगा। ऑनलाइन सी.ई.ई पूरे भारतवर्ष में 176 स्थानों पर आयोजित की जा रही है। रजिस्ट्रेशन में परीक्षा शुल्क के हिस्से के रूप में ₹ 500 रुपए के शुल्क का भुगतान भी शामिल है। जिनमें से 50% सेना द्वारा वहन किया जाएगा और शेष 250 रुपए उम्मीदवारों को स्वयं भुगतान करना होगा जब वे ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे। जिसके बाद उनको एक रोल नंबर मिलेगा। परीक्षा के 10 से 14 दिन पहले वेबसाईट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जायेगा। इस पूरी प्रक्रिया में बदलाव का मुख्य उद्देश्य है देशभर में बेहतर प्रचार-प्रसार होगा तथा भर्ती रैली में भीड़ को कम किया जा सके और प्रक्रिया आसान हो सके। साथ है मानव हस्तक्षेप ना के बराबर हो। वहीं भारतीय सेना में चयन पूर्ण रूप से निष्पक्ष, पारदर्शी और मेरिट के आधार पर हो।
Posted inMadhya Pradesh