ग्वालियर क्राइम ब्रांच और थाना यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए देर रात महिला T20 वर्ल्ड कप फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए 2 सटोरियों को पकड़ा गया है पुलिस ने पकड़े गए सटोरियों के पास से ₹20000 नगद चार मोबाइल और एक लैपटॉप बरामद किया है पकड़े गए सटोरियों के हिसाब से पुलिस को लाखों का एहसास किताब मिला है एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यूनिवर्सिटी के सचिन तेंदुलकर मार्ग पर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा है जिस पर देर रात पुलिस टीम बनाकर मौके पर भेजी गई तो यहां श्री कृष्ण अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर जीवन में दो व्यक्ति लैपटॉप व मोबाइल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते पुलिस को मिले आरोपियों द्वारा लिंक पर वेबसाइट के माध्यम से यह सट्टा लगवाया जा रहा था पुलिस ने इनके कब्जे से मौके से ₹20000 नगद चार मोबाइल एक लैपटॉप बरामद किया है बताया गया है कि T20 वर्ल्ड कप महिला फाइनल के ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के फाइनल मुकाबले मैं यह सट्टा लगाया जा रहा था पुलिस को इनके पास से लाखों रुपए के सट्टा खिलाने का हिसाब किताब भी मिला है जिस पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस में पकड़े गए दोनों आरोपियों पर सटोरिया एक्ट और पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है पकड़े गए आरोपियों की पहचान मयंक अग्रवाल और अर्पित के रूप में हुई है पुलिस द्वारा फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर इन्हें जेल भेजने की कार्रवाई भी की जाएगी.
Posted inMadhya Pradesh