लालपुर कोसी नदी में लकड़ी का पुल टूटने से रोजाना परेशानी का सामना करना पड़ रहा परेशान हो रहे क्षेत्र के लोगों को चार माह तक पुल की समस्या से जूझना पड़ेगा।
बिजेंदर चौहान
जिला रामपुर
तहसील टांडा
Mobile 9412314003
पहली जुलाई से लकड़ी का अस्थाई पुल टूटने की शुरुआत से क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लाखों लोगों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। और वह कोर्ट कचहरी, जिला मुख्यालय अथवा अन्य कार्यों से रामपुर जाने को वैकल्पिक के तौर पर वाया सैदनगर प्रानपुर के रास्ते होकर जाने को मजबूर हैं। लेकिन बरसात के कारण लकड़ी का पुल टूटने के बावजूद कोसी नदी के आरपार आने जाने वाले बाइक या पैदल ही कोसी नदी में पानी से होकर जान जोखिम में डालकर निकल रहे हैं। टांडा व क्षेत्र के सैकड़ों गांव के लाखों लोग लगातार 47 साल से पुल की समस्या से जूझ रहे हैं। लकड़ी का पुल कुछ राहत देता है। लेकिन वह भी बरसात के समय तोड़कर चार माह बाद बनाया जाता है। लोगों को चार माह तक इस गंभीर समस्या से जूझना पड़ेगा।
Posted inOther States