केंदुआ। अलकुसा नंबर 6 में 24 घंटे का अखंड हरिकृतन का आयोजन पुरे धुम धाम से किया जा रहा है। दिनांक 26/02/2023 को सुबह सैकडों की संख्या मे महिलाओं बच्चों एवं पुरुषों द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी जो हनुमान मंदिर कॉलोनी से केन्दूआ हिंदी भवन, खैरा बकरा हट्टा होते हुए अपने स्थान अलकुसा नंबर 6 न्यू हनुमान मंदिर पहुंच कर स्थापित हुई पंडित जी महाराज के रुप मे श्री बजरंग दशमना, बबलूपंडित, जी के द्वारा मंत्रोच्चार के साथ। 24 घंटे का अखंड हरिकृतन एवं दिनांक 27/02/2023 सोमवार को विशाल भंडारे के साथ पुजा सम्पन्न एवं दिनांक28/02/2023 को हवन होगी। यह कार्यक्रम पिछले4 वर्षों से यहाँ अखंड हरिकृतन के साथ साथ विशाल कलश यात्रा निकाली जा रही है जिसमे मुख्य यजमान के रूप मे राम किशुन यादव, विनोद यादव, एवं सभी मोहल्लेवासीयों का भरपूर सहयोग होता है मंदिर के स्थापना के साथ ही सुरु हुई थी पुजा इस बार भी आकर्षक साजो सज्जा के साथ अखंड हरिकृतन का आयोजन किया गया है जिसमे मुख्य रुप से लक्की सिंह उर्फ लाली, दीपू शर्मा, चंदन रवानी, नीरज, पंकज, राहुल शर्मा, राजकुमार रवानी, कुंदन रवानी, विनोद चौहान, शिव कुमार रवानी, ललित किशोर प्रसाद, जवाहर बाउरी, नरेश रवानी, छोटू सोनकर इत्यादि के अलावे पुजा कमेटी के समस्त लोग उपस्थित रहे।
Posted inJharkhand