मुखर्जी नगर – भटके हुए मानव को अच्छी राय दिखाना ही सच्ची पत्रकारिता- ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ए-33 मुखर्जी नगर में मीडिया महासम्मेलन एवं पत्रकार बंधुओं का सम्मान समारोह रखा गया। जिसमें ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया उनके सामने झुकती है, जिसकी कलम भले ही टूट गई हो लेकिन उसने कभी किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। जिस कलम को कभी किसी कीमत में खरीदा ना जा सके वही कलम एक इतिहास रख सकती है। भटके हुए मानव को अच्छी राय दिखाना ही सच्ची पत्रकारिता है। समाचार पत्रों में प्रष्ठो की संख्या से कभी प्रभावित नहीं होते बल्कि इसमें जो लिखा है वह बहुत महत्वपूर्ण है और वास्तव में वही मायने रखता है। जब हमारे जीवन में अध्यात्मिकता होती है तो मूल्य आते हैं नैतिक मूल्य वाला मीडिया तभी संभव है जब लोगों में नैतिक मूल्य हो अगर मीडिया कर्मी एक-एक करके बदलते हैं तो हजारों श्रोता भी अपने आप बदल जाएंगे क्योंकि आपके पास कलम की ताकत है। अपने जीवन को आनंदमय बनाओ क्योंकि आत्म परिवर्तन ही संपूर्ण विश्व परिवर्तन की वास्तविक और मजबूत नींव है। ब्रह्माकुमारी नंदिनी बहन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि आप किस स्तर पर पत्रकारिता कर रहे हैं लेकिन कैसी पत्रकारिता कर रहे हैं इस बात से फर्क जरूर पड़ता है। आज डिजिटल वर्ल्ड में एक स्थानीय पत्रकार राष्ट्रीय स्तर की खबर बना सकता है बशर्ते उसकी सोच में अहंकार ना हो और उसका समर्पण अपने कार्य के प्रति दिल से हो। अमित श्रीवास्तव जी ने ब्रह्माकुमारीज की भूरी भूरी प्रशंसा की ब्रह्माकुमारीज पिछले 8 दशकों से समाज के उत्थान के लिए कार्य कर रही है शुद्ध सफेद पोशाक पहने हुए अवतारी देवी सरस्वती प्रतीत होती जो समाज में आध्यात्मिक प्रकार जगा रही हैं लोगों को बेहतर जीवन जीने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। आज बहनों ने हम सभी पत्रकारों का सम्मान करके हमारा उमंग उत्साह बढ़ाया है और हम इस पर खरे उतरेंगे एवं सभी को सकारात्मकता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। ब्रह्माकुमारी रुकमणी दीदी ने शिव परमात्मा की महिमा और शक्तियों से अवगत कराते हुए सफलता का आशीर्वाद दिया एवं संस्था का परिचय देते हुए सभी पत्रकार बंधुओं का पुष्प, पटका, पगड़ी पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया। कार्यक्रम में जनसंपर्क कार्यालय अधिकारी बी डी अहिरवार एवं अधिक संख्या में मीडिया बंधुओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *