छतरपुर जिले में एक बार फिर खुले बोरवेल में एक मासूम बच्ची के गिरने का दुखद मामला सामने आया । रविवार की शाम करीब साढ़े 5 बजे बिजावर क्षेत्र की पाली ग्राम पंचायत के ललगुवां ग्राम में एक विश्वकर्मा परिवार की 3 वर्षीय बच्ची रीना अचानक खेलते-खेलते खेत पर मौजूद एक खुले बोरवेल में जाकर गिर गयी। खबर लगते ही आसपास के पुलिस फोर्स के अलावा जिला मुख्यालय से एनडीआरएफ का बचाव दल और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। तीन जेसीबी के माध्यम से बोर के आसपास खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। बोर की गहराई लगभग 100 फिट बताई गई है। ऐसा अनुमान है कि बच्ची 30 फिट की गहराई में फंसी हुई है। दम घुटने से बच्ची की मौत न हो इसलिए बचाव दल ने ऑक्सीजन सिलेण्डर के माध्यम से एक पाईप लाईन के जरिये बोर के भीतर ऑक्सीजन सप्लाई भी शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा ने बताया कि बच्ची के बोर में गिरने की सूचना लगते ही बिजावर, किशनगढ़, मातगुवां थाने का पुलिस फोर्स एवं राजस्व का अमला बचाव के संसाधनों के साथ मौके पर पहुंच गया है। कलेक्टर संदीप जीआर के निर्देश पर एसडीएम राहुल सिलाडिय़ा, एसडीओपी रघु केशरी, थाना प्रभारी संदीप दीक्षित भी घटना स्थल पर पहुंच गए थे। ऐसे मामलों में बचाव की विशेषज्ञता रखने वाली एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर जेसीबी के माध्यम से बोरवेल के आसपास खुदाई का काम शुरू किया। जिला प्रशासन के सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बच्ची रीना को सुरक्षित निकाल लिया गया है। ग्रामीणों ने भगवान जटाधारी के जयकारों के नारों से गूंज उठा। कलेक्टर संदीप जी आर और पुलिस अधीक्षक ने इस रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे सभी लोगों को धन्यवाद दिया है। माता पिता में खुशी की लहर।
Posted inMadhya Pradesh