शासकीय महाविद्यालय शमशाबाद की रासेयो का महिला एवं पुरुष इकाई द्वारा सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम बिछिया में किया जा रहा।शिविर के तृतीय दिवस को ग्राम बिछिया में रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममलेश यादव एवं डॉ ममता आर्य के निर्देशन में नशामुक्ति को लेकर जनजागरूकता का आयोजन किया गया, जिसमें नशा मुक्ति को लेकर ग्रामीणजनो को “ज्ञान हमे फैलाना है,नशा को देश से भगाना है।नशे की लत ,मौत को खत।आदि संदेशों के माध्यम नशा छोड़ने का संदेश दिया।बोद्धिक परिचर्चा में ग्राम पाली के श्री लखन पाठक के द्वारा ओषधियाँ एवं जैविक खेती को लेकर स्वयं सेवकों जानकारी दी।पाठक जी द्वारा जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान समय जैविक खेती की अति आवश्यकता है बिना रसायन के शुद्ध भोजन उपलब्ध होना अति आवश्यक जिससे की व्यक्ति स्वस्थ रहें।वोद्धिक परिचर्चा में शैलेंद्र भार्गव के द्वारा स्वयं सेवकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की सभी अपना लक्ष्य तय करे जिससे की हमें हमारे मंज़िल प्राप्त हो सके।
Posted inuttarpradesh