धनबाद – वर्षों से पानी की समस्या का भीषण संकट झेल रहे कुसुम विहार कालोनीवासियों को स्टील गेट पानी…

वर्षों से पानी की समस्या का भीषण संकट झेल रहे कुसुम विहार कालोनीवासियों को स्टील गेट पानी टंकी से सीधे पानी मिलने से अपार खुशी से कालोनीवासी झूम उठे हैं। इस समस्या का समाधान निकलने का पूरा श्रेय लोगों ने धनबाद विधायक राज सिंहा को दिया। इस अवसर पर आप धनबाद विधायक राज सिंहा का गोपाल विवाह सभागार में अभुतपूर्व और भव्य स्वागत किया गया। यहां के नागरिकों ने कालोनी के मुख्य प्रवेश द्वार पर जमकर आतिशबाजी की ढोल नगाड़े बजाकर कर धनबाद विधायक राज सिंहा का स्वागत है_ स्वागत है का जबरदस्त नारा लगाया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक राज सिंहा ने कहा कि आम नागरिकों के द्वारा किया गया अभिनंदन अभुतपूर्व है और अभिभूत करने वाला है। कोलोनीवासियों के चेहरे पर मुस्कान और सुकून देख कर उन्हें पर्याप्त आत्मपरितोष हो रहा है। जनता का यह स्नेह उन्हें और बेहतर करने का प्रेरणा देगा । साथ ही साथ उन्होंने यह स्वीकार किया कि पानी संकट के मुद्दे पर पूरी कालोनी एकजुट होकर सार्थक दिशा में प्रयास किया। यह उपलब्धि सामूहिक संकल्प _शक्ति का अनुपम उदाहरण है। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि वे जन प्रतिबद्धता एवं जन _ सेवा की कसौटी पर हमेशा खरा उतरने का ईमानदारी से प्रयास करते हैं। विधायक श्री सिन्हा ने कहा कि यह होली की सौगात है। साथ ही साथ जल-संचय और वृक्षारोपण की महत्ता को भी अपनाने का आग्रह किया। इस अवसर पर उपस्थित समस्त वक्ताओं ने एक-स्वर आभार प्रकट करते हुए इसे भागीरथी प्रतिफल कहा। जल-संकट से यहां हाहाकार मचा हुआ था लोग घर-द्वार औनै-पौने दर पर बेचने को तैयार थे । पानी आने से प्राणवायु का संचार हुआ है। वर्षों से पानी की समस्या को झेल रहे लोगों में न केवल सुखद अनुभूति है बल्कि यह स्वर्णिम उपलब्धि भी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष डी . एन.प्रसाद तथा संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय झा ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदीप सिंहा, कौशल पाण्डेय, प्रदीप साव , मिल्टन पार्थ सारथी,निर्मल प्रधान, दीपक सिंह ,के .एन.सिंह , बबलु सहाय, बिकास सिन्हा, सुनील मंडल, संतोषी आनंद, राम नाथ सिंह, सुरजीत मुखर्जी,पंकज सिंहा , आदर्श आनंद,विनय झा, सोमेश्वर राय मुकेश सिंह, वाई.एन.ठाकुर रात्रिजीत यादव, बी . डी गोस्वामी, हिरालाल नायक, अनन्जय सिंह, संजय मंडल, उपेन्द्र सिंह,प्रभाष झा, उमेश सिंह , अप्पू सिंह , विजय कुमार, बाबू पाण्डेय, प्रेम कुमार, राज कुमार झा, अनिल श्रीवास्तव मनीष सिंह, चंदन प्रसाद, बलराम , लाल्टु सरकार, भास्कर सिंहा ,पंकज वर्णवाल, पवन सिंह संजय वर्मा , रमेश चौहान आदि उपस्थित थे

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *