गुना – सांसद का इशारों में सिंधिया पर कटाक्षःबोले- लक्ष्मीबाई के साथ कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की..

गुना सांसद का इशारों में सिंधिया पर कटाक्षःबोले- लक्ष्मीबाई के साथ कुछ लोगों ने गद्दारी नहीं की होती तो आजादी की 175वी वर्षगांठ मना रहे होते* गुना सांसद केपी यादव ने फिर एक बार सिंधिया परिवार पर बिना नाम लिए कटाक्ष किया है। पीजी कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई के बारे में बोलते हुए कहा कि उनके साथ कुछ लोगों ने गद्दारी की। नहीं तो हमारा देश आजादी की 75वी नहीं175वी वर्षगांठ मना रहा होता। बता दें कि गुना सांसद केपी यादव इन दिनों अपने प्रोटोकॉल को लेकर काफी मुखर हैं। शिलापट्टिकाओं में नाम न होने को लेकर वह नाराजगी जाहिर कर चुके हैं। कलेक्टर को भी उन्होंने पत्र लिखकर संबंधितों पर कार्यवाई के निर्देश दिए थे। वहीं कुछ दिन पहले बल्लापुर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम में भी वह नहीं पहुंचे थे। इसके पीछे का कारण भी उन्होंने बताया था कि एक रात पहले उन्हें विभाग ने व्हाट्सएप पर न्योता भेजा। ऐसे में इतनी जल्दी कार्यक्रम बनाना संभव नहीं था। हालांकि, इस कार्यक्रम में उनके दोनों सांसद प्रतिनिधियों में से भी कोई नहीं पहुंचा था। शनिवार को सांसद केपी यादव गुना पहुंचे। यहां पीजी कॉलेज में वीरमाता जीजाबाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। क्रीड़ा भारती के इस आयोजन में बोलते हुए उन्होंने बिना नाम लिए सिंधिया परिवार पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि “अनादिकाल से ही मातृशक्ति का हमारे देश में हमेशा से ही सम्मान रहा है। चाहे जीजा माता हों, चाहे रानी लक्ष्मीबाई हों, इन्हें कभी देश का कोई व्यक्ति भुला नहीं सकता। रानी लक्ष्मीबाई भी हमारे पास झांसी की ही थीं। और उनके शौर्य केबारे में भी हम सभी जानते हैं। हम ये भी जानते हैं कि अगर उस समय कुछ लोगों ने उनके साथ गद्दारी नहीं कि होती, तो शायद हमारा देश 75वी वर्षगांठ नहीं मना रहा होता स्वतंत्रता की, बल्कि 175वी वर्षगांठ मना रहा होता। हम 100 साल पहले ही आजाद हो गए होते। ” वहीं सांसद प्रतिनिधि गणेश ग्वाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह सब गलत आरोप है सांसद जी पर

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *