महेशखूंट थाना सें महज दो सौ मीटर दूरी पर नथुनी केंसरी की बीती रात चोरी की घटना को अंजाम देने पहुचें अपराधियों ने उतारा मौत की घाट ,पुलिस को नहीं लग सकी भनक ,आक्रोशित व्यवसाइयों ने किया सड़क जाम , पूरा मामला महेशखूंट बाजार वार्ड नंबर नौ का है । यह बताया जा रहा है कि- मृतक नथुनी केसरी, निशा ज्बेंलर्स का रखवाली करते थे और उनका निशा ज्बेंलर्स के आगे एक अपना बिस्कुट का दुकान भी था।, वही ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन चोरों पर नकेल कसने में असमर्थ दिख रहे हैं दिन प्रतिदिन महेशखूंट बाजार मैं चोरी की घटना बढ़ती जाती है। वहीँ आशंका जताई जा रही है कि नथुनी केंसरी की हत्या अपराधियों ने बीते रात्रि गला दबाकर कर दी है। और इस घटना की जानकारी मिलते हैं गोगरी डीएसपी मनोज कुमार, और गोगरी इस्पेक्टर अच्छेलाल पासवान, आदि सभी प्रशासन दल बल के साथ पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए वही पुलिस की माने तो दुकान के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था जिसका फुटेज के आधार पर अपराधियों को ढूंढा जा रहा है। वही मीडिया से बात करते हुए गोगरी डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि अलग-अलग बिंदु से छानबीन कर रहे हैं, चोबीश घंटे के अंदर हम अपराधियों को पकड़ लेंगे, वही ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ते हैं लेकिन पैसे लेकर उसे छोड़ देते हैं। और स्थानीय थाना अध्यक्ष पर भी काफी सारे सवाल उठ रहे हैं।
Posted inBihar